जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित
जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर
कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
कटनी। उर्वरक खपत की चुनौतियों का समाधान करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने ग्राम स्तरीय,उप संभाग स्तर एवं जिला स्तरीय धरती माता बचाओ निगरानी समिति का गठन किया है । कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित यह समिति किसी भी विशेष व्यक्ति या व्यक्ति समूह को उर्वरकों की अत्यधिक बिकी, उर्वरकों के किसी भी अवैध उपयोग के साथ-साथ नकली उर्वरकों के उत्पादन,वितरण पर नजर रखेगी और उसके कारणों का पता लगायेगी। उर्वरकों के गैर-कृषि उपयोग व तस्करी की निगरानी भी समितियां करेंगी।
जिला स्तरीय समिति
इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष तिवारी होंगे। जबकि सीईओ जिला पंचायत को उपाध्यक्ष तथा पुलिस अधीक्षक,उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ,उर्वरक कंपनी , खाद संघ प्रतिनिधि,कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र , आचॅलिक अनुसंधान केन्द्र,उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास व परियोजना संचालक आत्मा को संयोजक बनाया गया है और केन्द्रीय बैंक मर्यादित,उप संचालक पशुपालन एवं जिला प्रबंधक नाबार्ड को सदस्य बनाया गया है।
जिला स्तरीय समिति के कार्य
कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा गठित यह समिति जिले में उर्वरक के उपयोग की समीक्षा करेगी एवं संतुलित उर्वरक उपयोग को बढावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करायेगी। इसके अलावा ग्राम समितियो के माध्यम से 100 ऐसे ग्राम का चयन किया जाएगा,जो अत्यधिक उर्वरक का उपयोग कर रहे है एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको को ग्राम स्तर की मीटिंग में शामिल किया जाकर संतुलित उर्वरक उपयोग को बढ़ावा देने हेतु गांवों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे।अवैध भंडारण वितरण की स्थिति में पुलिस की सहायता से प्राथमिकी ,गिरफ्तारी व लायसेंस का निलंबन आदि की कार्यवाही करना। इसके साथ जिले की स्टॉक पोजिशन का मूल्यांकन करना एवं आवश्यकता पड़ने पर सरप्लस फर्टिलाइजर को कमी वाले क्षेत्र मे हस्तांतरण कराने का दायित्व जिला स्तरीय समिति का है।
अनुविभाग स्तरीय समिति
इस समिति के अध्यक्ष संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे।अनुविभागीय कृषि अधिकारी सचिव और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,उर्वरक कंपनी एवं खाद संघ प्रतिनिधि,सहकारिता निरीक्षक,मार्कफेड ,मार्केटिंग सोसायटी , एमपी एग्रो के प्रतिनिधि के तौर पर समिति में रहेंगे।अनुविभाग स्तरीय समिति ग्राम सभा का आयोजन,किसी भी प्रकार की नकली या अनैतिक गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाही करना।समिति प्रत्येक मौसम में कम से कम 2 बार द्विमासिक बैठक करेगी जिसमे उर्वरक की खपत एवं भंडारण पर चर्चा की जायेगी। समिति को किसी पर संशय होने पर रिटेल सेल्स की जानकारी प्राप्त करेगी एवं खपत की किसी असामान्य वृद्धि की समीक्षा एवं विश्लेषण किया जावेगा। किसी प्रकार की उर्वरक की कमी होने पर जिला प्रशासन को अवगत कराएँगे।
*ग्राम स्तरीय समिति*
कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा गठित इस समिति के अध्यक्ष ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव पटवारी होंगे। सदस्य के तौर पर ग्राम पंचायत सचिव,ग्राम स्तरीय कृषि सखी,ड्रोन दीदी,प्रगतिशील किसान,प्रबंधक सेवा सहकारी समिति,एफ.पी.ओ संचालक,कृषि विस्तार अधिकारी शामिल हैं। इस समिति का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर रबी के पहले एवं खरीफ के पूर्व मासिक रूप से संतुलित उर्वरक के उपयोग को प्रेरित करने हेतु ओपन मीटिंग का आयोजन करायेगी।समिति द्वारा ग्राम के किसी विशेष व्यक्ति या व्यक्ति समूह को अत्यधिक उर्वरक के विक्रय की निगरानी एवं जिला एवं अनुविभागीय अधिकारी स्तर के अधिकारियो को जानकारी एवं कृषि मे उर्वरक के उपयोग या क्रास बार्डर कालाबाजारी की सूचना प्रदान करना।मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर रासायनिक उर्वरको के संतुलित उर्वरक को बढावा देना।नकली,बनावटी उर्वरको का उत्पादन एवं वितरण पर जिला एवं अनुविभागीय अधिकारी को सूचना प्रदान करने का दायित्व निभायेगी।
More Stories
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने नगरवासियों को दी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करने किया आग्रह