ग्वालियर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का माता-बहनों को उपहार- गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क अस्पताल तक पहुंचाएगी “विधायक जननी सेवायान”
अपनी कार्यशैली के कारण जनता के बीच लोकप्रिय ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रवीण पाठक ने गर्भवती महिलाओं के लिए आज विधायक जननी सेवा यान के नाम से एक 24×7 नि:शुल्क सुविधा का लोकार्पण किया ..इसके तहत विधायक पाठक ने अपनी विधायक निधि से 2 एंबुलेंस विधायक जननी सेवा यान के नाम से लोकार्पित की है जो चौबीसों घंटे कार्य करेंगी …एक एंबुलेंस कमलाराजा अस्पताल में आने वाली प्रसूता महिलाओं के लिए नि:शुल्क लाने ले जाने के लिए दी गई है एवं दूसरी एंबुलेंस ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में स्थित प्रसूति ग्रहों लक्ष्मीगंज एवं माधवगंज प्रसूतिगृहों में आने वाली प्रसूता महिलाओं की सुविधा के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है.
पहली एंबुलेंस विधायक जननी सेवा यान का लोकार्पण माधवगंज प्रसूतिगृह पर किया गया इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे एवं दूसरी एंबुलेंस का लोकार्पण कमलाराजा अस्पताल परिसर में किया गया इस अवसर पर जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक डॉ आर के एस धाकड़, डाॅ वृंदा जोशी सहित अन्य चिकित्सक एवं कॉन्ग्रेस नेता उपस्थित थे..
इस अवसर पर विधायक पाठक ने डॉक्टर धाकड़ को बगल की सीट पर बैठा कर ड्राइविंग सीट पर स्वयं बैठकर एंबुलेंस चलाई और विधायक जननी सेवा यान का लोकार्पण किया..
इस मौके पर विधायक पाठक ने कहा कि मेरा संकल्प है कि दक्षिण विधानसभा का हर नागरिक खुशहाल हो उसे किसी तरह की कोई परेशानी न हो..उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति होती है कि गर्भवती महिला को समय पर एंबुलेंस या अन्य वाहन नहीं मिल पाता और उसे अस्पताल पहुंचने में देरी हो जाती है जो कई बार उसके लिए खतरनाक हो जाता है लेकिन दक्षिण विधानसभा की माता बहनों को अब कोई परेशानी नहीं होगी उन्हें विधायक जननी सेवा यान समय पर नि:शुल्क अस्पताल पहुंचाएगी ..
उन्होंने कहा कि अभी 2 एंबुलेंस दी गई है जो 1 जनवरी से विधिवत रूप से कार्य करने लगेगी..
उक्त दोनों कार्यक्रमों में संबंधित संस्थानों के चिकित्सक एवं अन्य अधिकारियों- कर्मचारियों सहित दक्षिण विधानसभा के तमाम कांग्रेस नेता गण उपस्थित थे कांग्रेस नेताओं में ब्लॉक अध्यक्ष गण इब्राहिम पठान, संतोष शर्मा, कैलाश चावला,राजेश बाबू सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
I got what you intend,bookmarked, very decent website.
I reckon something truly special in this website.
Really nice design and good subject material. Please also check my website. I love cars!
Thanks for your strategies. One thing really noticed is that often banks plus financial institutions know the dimensions and spending patterns of consumers plus understand that plenty of people max outside their cards around the trips. They correctly take advantage of this real fact and then start flooding a person’s inbox plus snail-mail box by using hundreds of no interest APR credit cards offers shortly when the holiday season closes. Knowing that when you are like 98% in the American general public, you’ll get at the one opportunity to consolidate financial debt and switch balances towards 0 rate credit cards. nmmlkno https://headachemedi.com – medication for severe headaches