25 दिसम्बर को देशभर में क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इन्हीं तैयारियों को लेकर डबरा में भी प्रभु यीशु की जन्मस्थली नाम से स्थित गिरजाघर में तैयारियां जोर शोरों पर है डबरा के सिमरिया टेकरी पर स्थित गिरजाघर में साज सज्जा का काम पूर्ण कराया जा रहा है वही क्रिसमस ट्रीओं को भी रंग बिरंगी लाइटिंग से सजाया गया है इस बार कोरोना वायरस के चलते क्रिसमस फेस्टिवल में कुछ आंशिक बदलाव भी किए गए हैं जिस की जानकारी मीडिया को चर्च के फादर ने दी है।
वहीं पर शहर से 3 किमी की दूरी स्थित सिमरिया टेकरी पर प्रभु यीशु की जन्म स्थली नाम से प्रसिद्ध पहाडी पर स्थित माता मरियम गिरजाघर को सुंदर स्वरूप से सजाया गया है । क्रिसमस डे पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में फादर जोसेफ जोर्ज ने बताया है कि 24 दिसंबर को शाम 7:00 बजे सबसे पहले दिशा बलिदान होगा उसके बाद केरल गीत होगा हर बार यह आयोजन रात के समय किया जाता था लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते इसे 2 घंटे का ही रखा गया है जो 24 दिसंबर की शाम 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलेगा वहीं पर 25 दिसंबर की सुबह सभी धर्म प्रेमी अपने प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशियां मना कर एक दूसरे को बधाइयां देंगे गिरजाघर में आने वाले सभी धर्म प्रेमियों के लिए कोराना से बचाव के इंतजाम अनिवार्य किए गए हैं प्रभु यीशु हमारे देश को और दुनिया को इस कोरोना महामारी से राहत जरूर देंगे ऐसा हम लोगों का मानना है।
More Stories
भिंड जिले में पहली बार गीता सप्ताह ज्ञान यज्ञ का किया जाएगा भव्य आयोजन
आज प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट के छात्रों एवं शिक्षकों ने सेवार्थ जन कल्याण पाठशाला पर बच्चों को किताबें और पहाड़े दिए।
नवसम्वत्सर अभिनन्दन समारोह टेकरी धाम पर पूर्व संध्या पर गीताब्रह्म-जागरण यात्रा