ब्लॉक ब्यूरो अर्चित चौकीकर✍️✍️
*मुलताई क्षेत्र की एक छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा की गई छेड़छाड़ पुलिस ने दर्ज किया मामला*।
मुलताई क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला आया सामने मुलताई विधानसभा अंतर्गत एक
गांव में कक्षा 10 वी की छात्रा के साथ स्कूल के एक शिक्षक के द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है छात्रा
द्वारा पूरे मामले की शिकायत बैतूल महिला थाने में दर्ज कराई छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह 15 साल की हैं एवम् कक्षा 10 वी की छात्र है.
छात्रा ने बताया की उनके शिक्षक भूपेंद्र सोनी ने उसके साथ में स्कूल के किचन में अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी
की वही छात्रा ने स्कूल के शिक्षक से हाथ छुड़ाकर अपने आप को बचाते हुए वहा से भागी और सारी घटना अपने परिवार से बताई जिसके बाद छात्रा एवम् उसके परिजन मुलताई थाना पहुंचे मुलताई थाने से छात्रा को महिला थाना बैतूल पहुंचाया गया जहां पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 344, पास्को 6, आई पी सी एवम् अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.।
News read karke post karna chahiye sir
गांव में कक्षा 10 वी की छात्रा के साथ स्कूल के एक शिक्षक के द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है छात्रा
द्वारा पूरे मामले की शिकायत बैतूल महिला थाने में दर्ज कराई छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह 5 साल की हैं एवम् कक्षा 10 वी की छात्र है.
5 sal ki ladki 10th class me kese ho sakti
जी सर