राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि और शहीद दिवस के अवसर पर डबरा में सेवादल कांग्रेस द्वारा मौन धरना दिया गया और लाए गए नए कृषि कानून का विरोध कर रहे आंदोलनरत किसानों के समर्थन में अपने हाथों पर हरी पट्टी बांधकर किसानों का समर्थन भी जताया है।
डबरा में किसान बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन मैं कांग्रेस सेवा दल द्वारा आज शहर के कैलाशवासी स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया चौराहे पर मौन धरना दिया गया इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों के साथ साथ महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस के सदस्य भी मौन धरने में मौजूद रहे धरना दे रहे कांग्रेशियो ने अपने हाथों पर हरी पट्टी भी बांध रखी थी जिस पर कांग्रेसियों का कहना था की यह किसानों की हरित क्रांति की शुरुआत है आगे यह आंदोलन यदि सरकार द्वारा किसानों की मांगें न मानी गई तो जारी रहेगा और कांग्रेस का भी पूरा समर्थन किसानों के साथ है।
वहीं पर किसानों के समर्थन में धरना दे रहे सेवादल मुख्य संगठक जिला ग्वालियर ग्रामीण महेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि किसान अपने हितों की लड़ाई के लिए शांति पूर्ण रुप से आंदोलन कर रहे हैं 26 जनवरी को हुई घटना किसानों को बदनाम करने की एक साजिश थी जिसमें भाजपा द्वारा सुनियोजित तरीके से अपने कार्यकर्ताओं को भेजकर किसानों को बदनाम करने के उद्देश्य से उपद्रव फैलाया गया उनकी पार्टी 26 जनवरी के पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करती है जिस से जनता के सामने 26 जनवरी का काला सच आ सके और उपद्रव के पीछे जो भाजपा के नेता छुपे हुए हैं वह बेनकाब जनता के सामने हो सके किसानों की लड़ाई उनके हक की लड़ाई है उनकी पार्टी हमेशा किसानों की हितैषी रही है और किसान हित की बात करती रही है इस आंदोलन में भी उनकी पार्टी किसानों के समर्थन में अब मैदान में आने का मन बना चुकी है।
best young dating apps
9/11 little girl video
girl video 2017
kannada torrent search engine
In a land that knew only dark beauty, she was something of a hybrid no one dared touch. But the tall Arab did not appear in the least daunted by her abnormality. No, she saw his eyes. He was not daunted in the least. erodate.us
Brilliant review Misty