जैन मुनिश्री का डबरा में जैन समाज द्वारा भव्य मंगल प्रवेश का आयोजन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पहुंचकर जैन मुनियों को नगर में मंगल प्रवेश करवाया वहीं इस अवसर पर ग्वालियर ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी भी आयोजन में शामिल हुए और दोनों भाजपा औऱ कांग्रेस नेता ने मुनिश्रीओं का आशीर्वाद लिया है।
डबरा में दिगंबर जैन संत गणाचार्य श्री विराग सागर महाराज के परमशिष्य मेडिटेशन गुरु मुनिश्री विहसंत सागर जी महाराज, मुनिश्री विश्वसूर्य सागर जी महाराज एवं ऐलकश्री विनोयोग सागर जी महाराज ससंघ का 24 दिसंबर गुरुवार को सुबह पिछोर तिराहे से डबरा शहर में भव्य मंगल प्रवेश मे गाजेबाजे के साथ डबरा रेस्ट हाउस से शुरू हुआ जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए नगर से निकला जहाँ गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा व कांग्रेस के दिग्गज नेता रंगनाथ तिवारी ने जैन मुनियों का स्वागत किया दोनों नेताओ ने धर्म गुरुओं के चरणों में शीश झुका कर दोनो दलों के नेताओं ने आशीर्वाद लिया और एक दूसरे के चेहरे को देख कर मुस्कुराए जैन मुनि ने दोनों नेताओं को आशीर्वाद दिया और सफल होने की कामना की जैन समाज के मंदिरों में संत मुनिओं का मंगल प्रवेश हुआ इस मौके पर विहार में जितेंद्र जैन काली, संजय जैन, मनोज जैन, मनीष जैन, राजू (नरेश चौधरी) जैन दीपक जैन, आशू जैन युवराज जैन आदि मौजूद थे।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक