लोकेशन -: ताल
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में

झाबुआ जिले के संजेली गांव के जंगलों में असंख्य गो माता को काटा जा रहा है जिसको लेकर आज विश्व हिंदू परिषद गो रक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जी के नाम ताल थाने पर ज्ञापन दिया गया।
विश्व हिंदू परिषद गो रक्षा विभाग द्वारा गांधी चौक चौराहे पर एकत्रित होकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर ताल थाना पहुंचे,
इसी बीच, गाय हमारी माता हैं,
गाय नहीं कटने देंगे देश नहीं बटने देंगे,
गोवंश तस्करी बंद करो बंद करो के नारे गूंजते गए।
जिस देश में गाय को माता मन जाता हे उस देश में कुछ विधर्मियो द्वारा गाय को काटा जा रहा ओर उसका मांस बेचा जा रहा।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गोरक्षा विभाग की मांग हे कि जिस जंगल में गो हत्या का काम किया जा रहा है उस जंगल को गो अभ्यारण घोषित किया जाए,वहां जो निर्दोष गो भक्तों पर एफ आई आर हुई हे उसको निरस्त किया जाए साथ ही जितने भी अवैध निर्माण वहां पर हे उन्हें ध्वस्त किया जाए यह विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग मांग करता हे। ओर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया हे कि 3 दिन के भीतर दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए।
अब देखना ये होगे कि आखिर दोषियों पर उचित कार्यवाही कब तक होगी
दिलीप प्रजापत की रिपोर्ट

More Stories
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां
शासकीय उच्चतर माध्यमिक मोरडोंगरी में हुआ वार्षिक उत्सव का शानदार कार्यक्रम