ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां
दंगल की तिथियां निर्धारित, तैयारियां जारी

ग्वालियर 31 दिसम्बर 2025/ श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में इस बार भी कुश्ती प्रतियोगिता (दंगल) का आयोजन होगा। पुरुष पहलवानों की जिला, संभाग व राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगितायें होंगीं। वहीं महिलाओं की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग और विभिन्न वजन वर्ग में कुश्ती प्रतियोगितायें होंगीं। इनकी तिथियाँ निर्धारित कर दी गई है। दंगल का आयोजन मेला परिसर में स्थित मंगल वाटिका प्रांगण में होगा। दंगल की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।
दंगल में अधिकाधिक महिला व पुरुष पहलवानों की भागीदारी के उद्देश्य से संभाग के सभी जिलों सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जिले के अखाड़ा, क्लब एवं प्रशिक्षण केन्द्रों से जुड़े पहलवानों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रेरित करने के लिये पत्र भेज दिए गए हैं।
मेला में आयोजित होने जा रहे दंगल के नोडल अधिकारी एवं जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि पुरुष पहलवानों की जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 19 से 20 जनवरी तक आयोजित होने जा रही है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 45, 51, 57, 61, 65, 70, 74, 79, 84 व 86 किलोग्राम वर्ग में होगी। पुरुषों की संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 51, 57, 61, 65, 70, 74, 79, 84 व 86 किलोग्राम वर्ग में 21 से 22 जनवरी तक आयोजित होगी।
मेले में पुरुष पहलवानों का राज्य स्तरीय दंगल 23 से 25 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। इसमें राज्य भर के 51, 57, 61, 65, 70, 74, 79, 84 व 86 किलोग्राम वर्ग के पहलवान अपने दाँव-पेंच दिखायेंगे।
महिला पहलवानों का राज्य स्तरीय दंगल 23 से 25 जनवरी तक होगा
ग्वालियर मेले में महिला पहलवानों का राज्य स्तरीय दंगल (कुश्ती प्रतियोगिता) 23 से 25 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। महिला दंगल में 50, 55, 60 व 65 किलोग्राम वर्ग की महिला पहलवान भाग लेंगीं।
दंगल में भागीदारी के लिये इनसे करें संपर्क
ग्वालियर मेले में आयोजित होने जा रही पुरुष व महिलाओं की अलग-अलग कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला (मोबा. 7049010656), जिला कुश्ती प्रशिक्षक डॉ. कुँवर राज (मोबा. 9826968411) व मध्यप्रदेश पुलिस के श्री करमवीर सिंह (मोबा. 7049111408) से संपर्क कर सकते हैं।
दीपक गुर्जर की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक मोरडोंगरी में हुआ वार्षिक उत्सव का शानदार कार्यक्रम
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*