*रानीखेडी पानी की टंकी से तडीक चालक कापर वायर चोरी करते चोर पकड़ाया*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – राजोद दिनाक 28/12/2025 को रानीखेडी पानी की टंकी से तडीक चालक कापर वायर चोरी होने की सूचना थाना राजोद को प्राप्त होने पर थाना राजोद पर अपराध धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया था जिसमे श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर विश्वजित सिह परिहार के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी राजोद रामसिह राठौर व्दारा कार्यवाही करते हुवे दो बदमाश झमक पिता छोगालाल जाट जाति जाट उम्र 20 साल निवासी ग्राम संदला व सुनिल पिता शांतिलाल राठौर जाति हरिजन उम्र 26 साल निवासी संदला को पकड़ा उनसे पुछताछ करते उनके दवारा चोरी किये ताबे के तार निजाम पिता नवाब शाह जाति फकीर मुसलमान उम्र 32 साल निवासी नंदलाई रोड राजोद वाले को बैचना बताया तब निजाम से पुछताछ करते चोरी के तार खरीदना स्वीकार किया। आरोपीगणो से ताबे के तार वजनी लगभग 40 किलो जिनकी बाजार किमत लगभग 30000 रूपये व नगदी 1000 रूपये जप्त किये गये।

उक्त उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजोद रामसिह राठौर, सउनि मनीष परमार, सउनि रमेश भाभर, प्र.आर 936 हरकिया गणावा, आर. 289 महेन्द्र, सै. 1201 राजेश बगडावत का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां
शासकीय उच्चतर माध्यमिक मोरडोंगरी में हुआ वार्षिक उत्सव का शानदार कार्यक्रम