*राजोद थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न*
राहुल राठौड़ की रिपोर्ट
सरदारपुर- राजोद पुलिस ने आगामी त्योहारों पर शांती व्यवस्था बनाए रखने के बारे में थाना परिसर में शांति समिति की मीटिंग रखी। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने संपूर्ण धार जिले में आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानों को मीटिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसी के मार्गदर्शन में बुधवार तहसीलदार एवं थाना प्रभारी रामसिंह राठोर के नेतृत्व में थाना परिसर में पुलिस टीम ने शांति समिति की मीटिंग रखी। इसमें तहसीलदार ,थाना प्रभारी,ऐई नरेंद्र कुमार शाक्य विधुत विभाग तथा थाना क्षेत्र के विभिन्न समुदाय एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आगामी त्योंहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के बारे में महत्वपूर्ण बातें साझा की। बैठक में बस स्टैंड पर लगने वाले जाम से आम जनता को निजात मिल सके उसको लेकर बाईपास चालु करवाने की मांग करते हुए एमपीआरडीसी से चर्चा कर जल्द से जल्द चालु करवाने की मांग रखी।

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये