*अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वितीय वर्षगांठ धुमधाम से मनाई*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर राजोद – हिन्दू उत्सव समिति राजोद द्वारा अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वितीय वर्षगांठ धुमधाम से मनाई गई पोष सुदी एकादशी वार मंगलवार को शाम 4 बजें से प्रभु श्री राम जी की शौभायात्रा मां विश्ववेश्वरी माता मंदिर रानीखेडी पर पुजन अर्चना कर यात्रा प्रारंभ हुई जो मुख्य मार्ग, चामुंडा चौक,बस स्टैंड, सदर बाजार, गांधी चौक होते हुए श्री कृष्ण मंदिर आथमनावास पहुंची जहां पर प्रभु श्री राम की आरती कर प्रसादी वितरण कर समापन हुआ।
शौभायात्रा में बैंड बाजे की भजन की धुन पर युवा एवं महिला नृत्य करते हुए चल रहे थे यात्रा में बड़ी संख्या में हिन्दु समाजजन शामिल हुए यात्रा का नगर में जगह जगह स्वागत हुआ। पोष सुदी द्वादशी बुधवार को नगर के सभी मंदिरों को सजाया गया एवं 12 बजें आरती कर प्रसाद वितरण कर श्री राम धाकड़ धर्मशाला पर दोपहर 1 बजें से समरसता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन ने महा प्रसादी ग्रहण की।



More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये