महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली आष्टी ग्रामीण सरकारी अस्पताल मे नागपूर डिव्हिजन स्वाथ विभाग द्वारा निरीक्षण…

आष्टी सरकारी अस्पताल मे लोगो को मिल रही सुविधाये और सुचारु रूप से सही मार्गदर्शन किया गया l साथ ही आवश्यक जाणकारी और लोगो को आधुनिक सुविधा का लाभ मिले यह दिशा – निर्देश दिये गये l रात के समय मरीज और उनके परिवार को कोई परेशानी ना हो इस विषय मे पोलीस प्रशासन को सूचित कर महिला पोलीस कर्मचारी के साथ होमगार्ड की नियुक्ती मांग होने पर शालिनाता से पुरस्कृत आष्टी पोलीस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा कार्यपूर्ती के साथ जनसेवा मे उपलब्ध है l डॉ बर्डे ने अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे आवश्यक उपयोजना और जानसेवा मे निरंतर कार्य शूर है l जिससे लोग सुरक्षित महसूस कर रहे है l
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट….

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये