*बीज की लेट वेरायटी देकर किसानो के साथ धोखाधड़ी……………..*
*
*अमायरा कंपनी का मटर बीज किसानो के लिए बना मुसीबत……….*
*किसानो ने लगाई कलेक्टर साहब से न्याय की गुहार………*
*सावरिया किसान बाजार राजोद पर किसानो ने लगाये आरोप……..*
*क्या कृषि विभाग की तत्परता बनेगी किसानो के लिए संजीवनी या मामला जाएगा ठंडे बस्ते में????????*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर धार
भारत एक कृषि प्रधान देश है और किसान भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी सरकारी योजनाओं के माध्यम से आज उनके सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

किसान को ‘अन्नदाता’ कहा जाता है क्योंकि वह दिन-रात कड़ी मेहनत करके पूरे देश के लिए भोजन उपलब्ध कराता है। वे ग्रामीण जीवन के स्तंभ हैं और उनकी मेहनत पर ही हमारा अस्तित्व निर्भर करता है।
किसान का जीवन सादगी और कठिन परिश्रम का उदाहरण है। वह धूप, गर्मी, कड़ाके की ठंड या भारी बारिश की परवाह किए बिना खेतों में काम करता है। सुबह सूरज उगने से पहले ही उसकी दिनचर्या शुरू हो जाती है और फसल की सुरक्षा के लिए वह रातों को भी जागता है।
भारत की लगभग आधी आबादी आज भी कृषि पर निर्भर है। किसान न केवल हमारे लिए अनाज पैदा करते हैं, बल्कि उद्योगों के लिए भी बहुत चीजे उपलब्ध कराते हैं। देश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है
मामला सरदारपुर तहसील के ग्राम बरमंडल के किसानो का हैं जिनके द्वारा खेती हेतु अमायरा कंपनी की मटर बीज जो कि राजोद के सावरिया किसान बाजार से ली गई जिसमे उन्हें पहले तो बीज के बारे में ५५ दिन वाला मटर बीज बताकर बेचा गया और फिर क़रीब ७५ दिन होने पर भी किसान के खेत में मटर बीज तैयार नहीं हो पाया जिससे किसान दूसरी फसल भी नहीं कर पाया और किसान धोखाधड़ी का शिकार होना पता चला
किसान झमक कुमावत मुकेश कुमावत निवासी बरमंडल ने बताया की सावरिया किसान बाज़ार राजोद से अमायरा कंपनी की ५५ दिन वाला बीज मटर खरीदा था जो की ७५ दिन होने के बाद भी फसल तैयार नहीं हुई जिससे हमारी आगामी फसल लेट हुई और बाजार में हरे मटर के दाम से भी हम वंचित रहे उसके बाद हमारे द्वारा डीलर सावरिया वाले को फ़ोन लगाया तो आनाकानी करने लगा और हमे बोला के बीज हमारे घर नहीं बनता कंपनी जाने जिससे परेशान होकर हमारे द्वारा धार कलेक्टर महोदय,उद्यानिकी और कृषि विभाग को आवेदन के माध्यम से अवगत करवाया गया तथा निवेदन किया की हमे खाद बीज और दवाई की राशि दिलाई जाए और कंपनी और डीलर पर ४२० का प्रकरण दर्ज किया जाए

अब देखना यह होगा की किसानो के साथ हुई धोखाधड़ी पर जिम्मेदार अधिकारी कितनी तत्परता दिखाते हैं या मामले में ढील देते है !!!! क्युकी किसान ने न्याय के लिए संबंधित विभाग और प्रशासन से गुहार तो लगाई है पर उनके लिए यह मुसीबत तो बड़ी हे
*किसान संगंठन ने मामले में संज्ञान लिया…….*
किसान संगठन के जिला महासचिव जीवन पाटीदार द्वारा उक्त किसानों से चर्चा कर इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और डीलर से दूरभाष पर चर्चा करने के साथ ही कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा की तथा जल्द ही इस मामले में सुचारु कार्रवाई की जाए अन्यथा किसान संगठन आगे की ओर अग्रसर रहेगा
कृषि विभागको आदेश कर दिया गया है
टिम बना कर जाच की जाएगी जिले के फ़सलो के वैज्ञानिकों को सूचित कर दिया है जाँच करेंगे
*एस आर मुजल्दा*
*वरिष्ठ उधनिकी अधिकारी*
मामला मेरे संज्ञान में है वैज्ञानिक साहब को अवगत कराया है जल्द ही किसानो के यहाँ फील्ड विजिट करके जाँच करेंगे कारवाई की जाएगी
*राजेश बर्मन*
*sado सरदारपुर*

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये