पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

कम प्रगति पर चार प्राथमिक कृषि साख सहकारी मर्यादित समिति को स्पष्टीकरण जारी
कटनी (20 मई )- कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विगत दिवस वर्चुअल विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 की समीक्षा की गई । समीक्षा के दौरान पैक्स समितियों में उक्त योजना हेतु जिले की प्रगति निम्न होने के कारण, कम प्रगति करने वाली पैक्स समितियों के प्रबंधकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गये । कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशों के परिपालन में सहायक आयुक्त सहकारिता जिला कटनी द्वारा कार्यवाही कार्यवाही करते हुए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित उमरियापान, बड़गांव, विजयराघवगढ़ एवं जरवाही को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। आपने बताया की अन्य समितियों के द्वारा उक्त कार्य में लापरवाही करने वाले पैक्स के कर्मचारियों को निलंबन की कार्यवाही भी प्रस्तावित की जावेगी। उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के तहत शासन द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के डिफाल्टर कृषकों पर बकाया 02 लाख रूपये राशि के ही कालातीत फसल ऋणों पर ब्याज माफी योजना प्रारंभ की गई है। निर्धारित आवेदन प्रपत्र पैक्स समितियों अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की किसी भी शाखा से कृषकों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेगें। सहायक आयुक्त सहकारिता कृषि द्वारा ब्याज ऋण माफी योजनान्तर्गत किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुचने हेतु समिति में आवेदन करने की अपील की गई है
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो