कटनी। विजयराघवगढ़ थानांतर्गत बंजारी खजूरी मार्ग पर एक 23 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या की वारदात की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक परिवारिक विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।
गौरतलब है कि मैहर जिले के बदेरा थाना अंतर्गत ग्राम धनवाही निवासी 23 वर्षीय रमाकांत पिता कृष्ण कुमार पटेल की रक्तरंजित लाश बंजारी खजुरी मार्ग पर एक पुलिया के पास से बरामद की गई थी।
लाश से कुछ दूरी पर रमाकांत की मोटरसाइकिल भी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या कर साक्ष्य छिपाने का मामला धारा 302, 201 के तहत दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी। पुलिस को इस मामले में सफलता मिल गई है और पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने परिवारिक विवाद को लेकर रमाकांत की हत्या कर दी थी।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर