12 फरवरी 2024/ जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने नवपदस्थ सीईओ का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने जिला पंचायत की शाखाओं स्टेनो कक्ष, आवक-जावक शाखा, कम्प्यूटर कक्ष, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा, लोकपाल, शिक्षा शाखा, सामाजिक अंकेक्षण शाखा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायत कक्ष, समाज कल्याण आदि का कक्ष का अवलोकन किया। इस दौरान संबंधित शाखाओं के कामकाज की जानकारी लेते हुए अधिकारी, कर्मचारियों से परिचय भी प्राप्त किया। जिला पंचायत सीईओ ने पदभार ग्रहण करने के बाद सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक कार्यों का निर्वहन करने, सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के साथ मिलकर कार्य करने कहा। इस अवसर पर उपसंचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री विजय पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 10 हाईवा/ट्रेलर जप्त
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की समस्याएं