।।ॐ श्री साई राम।।
विशाल भंडारा एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
दि. 19 जनवरी,रविवार
शिर्डी साई मंदिर की 16 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में _साई पालकी शोभयात्रा_ सुबह 10 बजे, मां गायत्री मंदिर से होकर शिर्डी साई मंदिर,छोटी खिरहनी पहुंची। तत्पश्चात विशाल भंडारा एवं नि:शुल्क
चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां साई बाबा के मधुर भजनों के मध्य भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारा दोपहर 12 बजे से आरंभ हुआ एवं सायं 4 बजे तक चलता रहा।
।।जय साई राम।।
More Stories
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने नगरवासियों को दी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करने किया आग्रह