🔳नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु स्लीमनाबाद में जनसंवाद सह लोक संवाद शिविर आयोजित
अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट
🔳कलेक्टर श्री यादव ने शिविर में पहुंचे नागरिकों की समस्या सुनकर निराकरण के दिये निर्देश
🔳निर्माण कार्य, स्वास्थ्य, आवासीय भूखंड के मामलों का प्राथमिकता से करें निराकरण
🔳 कलेक्टर ने ग्रामीणों से किया संवाद, 80 आवेदन प्राप्त,
◾कटनी – आम जन को संवेदनशील और जनोन्मुखी प्रशासन मुहैया कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद में बुधवार को आयोजित हुए जिले के दूसरे लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने पूरी गंभीरता और संजीदगी से दुःख-दर्द सुना। कलेक्टर श्री यादव ने यहां समस्याओं के निराकरण की आस में पहुंचे प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात किया। ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्याएं और शिकायतों को बयां किया और आवेदन दिया। कलेक्टर ने यहां पहुंचे हर व्यक्ति से पूरी आत्मीयता से भेंट की और धैर्य पूर्वक एक-एक ग्रामीण की समस्या के निदान हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एसडीएम बहोरीबंद श्री राकेश चौरसिया भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले हर आवेदनों की ही भांति कलेक्टर श्री यादव लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में भी प्राप्त सभी समस्यामूलक आवेदनों की स्वयं व्यक्तिगत समीक्षा करते हैं।
आवासीय भूखण्ड
स्लीमनाबाद में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद में ग्राम पंचायत जुजावल बहोरीबंद के सरपंच रामकृपाल हल्दकार ने आवेदन दिया कि जुजावल के कुछ लोगों के पास आवास योजना के तहत नवीन आवास बनाने हेतु जगह नहीं है इसलिए जुजावल मे ही स्थित खसरा नंबर 371/2 की भूमि का आवासीय पट्टा प्रदान किया जाये। कलेक्टर श्री यादव ने एसडीएम बहोरीबंद श्री चौरसिया को इसका परीक्षण कर भू-अधिकार योजना के तहत पात्रता का परीक्षण करने के निर्देश दिये।
हरदुआ मे गुणवत्ताहीन कार्य
ग्राम हरदुआ के ग्रामीणों ने जलजीवन मिशन योजना के गांव में हुए कार्यों को गुणवत्ताहीन बताते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा कार्य करते समय सड़क, नाली एवं पुलिया को तोड़ दिया गया था। इसके बाद इसका रेस्टोरेशन नहीं कराया गया। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को हरदुआ के जल जीवन मिशन के शिकायतों को परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।
डॉक्टर बाहर से लिख रहे हैं दवा
ग्राम इमलिया निवासी संदीप कुमार ने स्लीमनाबाद स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. शिवम दुबे द्वारा पैसे मांगने एवं न देने पर बाहर के निजी मेडिकल स्टोर से दवाइयां लिखने का आवेदन दिया। आवेदन में लेख किया गया है कि डॉ. शिवम दुबे स्लीमनाबाद के ही समीपस्थ ग्राम भेड़ा के निवासी हैं जिससे उनके हौसले बुलंद रहते हैं। कलेक्टर ने इस मामले की जांच हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया है।
राशि दिलाए वापस
ग्राम पंचायत सलैया फाटक के सरपंच बसोरी लाल यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने लोक सुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत सलैया फाटक शीला केवट और तत्कालीन रोजगार सहायक राजकुमार बेन द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने के लिए 5-5 हजार रूपये की रिश्वत ली गयी थी और बुद्धू सिंह व दुर्जन सिंह आदिवासी के खातों से राशि निकाली गयी। इस मामले की जांच हेतु जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया।
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch