हर घऱ तिरंगा यात्रा निवार पहाडी ग्राम पंचायत में निकली तिरंगा यात्रा, विधायक संदीप जायसवाल हुए शामिल
निवार पहाड़ी (कटनी)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निवार पहाड़ी ग्राम पंचायत में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्री संदीप जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने की शपथ ली और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधारोपण किया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और मातृभूमि के प्रति सम्मान प्रकट करना रहा।
इस अवसर पर सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए सातवीं और आठवीं कक्षा के जरूरतमंद विद्यार्थियों को करीब 25 साइकिलें वितरित की गईं। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी।
कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब स्कूली बच्चों ने भारत माता की रंग-बिरंगी चित्र रंगोली बनाकर देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश की।
इस आयोजन ने न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल किया, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय सरोकारों की मिसाल भी पेश की। ग्रामीणों ने विधायक जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजन आगे भी कराने की मांग की।
इस मौक़े पर मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल,मंडल प्रभारी रानू साहू, मंडल अध्यक्ष बृजनंदन पटेल,जनपद उपाध्यक्ष जगदीश उरमालिया,सरपंच अर्चना पटेल, उपसरपंच राधा मूलचंद चक्रवर्ती, रौनक खंडेलवाल, विक्रम खमरिया, अखिल पांडे, जनपद सदस्य पप्पू राकेश साहू,मंडल उपाध्यक्ष कौशल दुबे, सुरेंद्र पांडे, धीरज जग्गी रामप्रसाद चौधरी, वीरेंद्र चक्रवर्ती,शिवम बर्मन, सोनू वंशकार,राहुल बर्मन,अभिषेक कश्यप, सुनील आदिवासी,हाई स्कूल के सभी शिक्षक गण मिडिल स्कूल के शिक्षक गण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम वासियों की अधिक से अधिक संख्या मौजूदगी में तिरंगा यात्रा निकाली गई
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त