*मद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया*
राजोद राहुल राठौड़
राजोद, आथमनावास के श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण मे चल रही श्री मद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर सम्पूर्ण जगत के आधार, लीलाधर, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण जी के पावन अवतरण की कथा पर प्रवचन हुआ एवं इसी अवसर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। सभी श्रद्धालुओं ने हल्दी, कुमकुम, पुष्प की पंखुड़ियों, नृत्य एवं भक्ति गीतों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के अवतरण का स्वागत किया। कथा प्रवक्ता पंडित डॉ राजेन्द्र किशोर जी ने इस अवसर पर श्री कृष्ण के अवतार एवं लीलाओ के गहन रहस्य पर प्रकाश डाला। सभी भक्तो को हार्दिक बधाई दी।
More Stories
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धुमधाम मनाया संस्था आज़ाद ऐ हिंद के तत्वावधान में दही हांडी मंटकी फोड़ का आयोजन*
द्वापर युग से जुड़ा मंदिर, श्रीकृष्ण की लीलाओं का साक्षी– CM डा मोहन यादव
श्रीकृष्ण पर्व जन्माष्टमी पर अमझेरा पहुंच सकते है CM मोहन यादव,पिछले वर्ष भी श्रीकृष्ण पर्व मे हुए थे शामिल*