*श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धुमधाम मनाया संस्था आज़ाद ऐ हिंद के तत्वावधान में दही हांडी मंटकी फोड़ का आयोजन*
सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर – राजोद प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्था आज़ाद ऐ हिंद के तत्वावधान में समरसता भाव भारत माता की आरती व ऊंची मंटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार शंशाक तिवार ने अपने हिन्दू वादी भजनों से एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। संस्था आज़ाद ऐ हिंद के कार्यकर्ता उपस्थित रहें। रात 12 बजे मंटकी फोड़ के पश्चात भगवान श्री कृष्ण की आरती कर प्रसादी वितरण की गई इसके पश्चात ऊंची मंटकी फोड़ विजेता टीम अम्बेडकर रानीखेडी की रहीं जिनको ईनाम स्वरूप नगद राशि दी गई। बड़ी संख्या में मंटकी देखने आसपास क्षेत्र में लोग पहुंचे थे।सोमवार को सुबह से ही नगर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर खासा उत्सव देखा गया। मां विश्वेश्वरी माता मंदिर रानी खेडी पर भी दही ऊंची मटकी फोड़ी गई। नगर के सभी मंदिर में आकर्षक फूलों से सजाया गया था नगर के रणछोड़ राय मंदिर, नरसिंह मंदिर,अथमनावास स्थित श्री कृष्ण मंदिर, गोपाल पुरा के श्री कृष्ण मंदिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, श्री राम मंदिर रामबोला धाम, लक्ष्मीनारायण मंदिर,साजोद के लक्ष्मीनारायण मंदिर सहित सभी मंदिरों श्रद्धालुओं की भीड़ रही आंधी रात में आरती कर प्रसाद वितरण की गई ।
More Stories
एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित*
मद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया*
विद्यार्थी परिषद ने स्वाधीनता दिवस पर भारत माता की आरती की*