आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को कन्या महाविद्यालय कटनी मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी एवं क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कटनी के संयुक्त तत्त्वावधान में पर्यावरण सम्बंधी अधिनियम / नियम, प्रदूषण के प्रभाव एवं पर्यावरण संरक्षण के सम्बंध में कार्यशाला आयोजित की गई
आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी एवं क्षेत्रीय कार्यालय, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कटनी के संयुक्त तत्वावधान में “पर्यावरणीय अधिनियम/नियम, प्रदूषण के प्रभाव एवं पर्यावरण संरक्षण” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के मुख्य वक्ताओं में जिला विधिक अधिकारी श्री हर्षित विशेन एवं क्षेत्रीय अधिकारी श्री सुधांशु तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने पर्यावरणीय अधिनियमों में निहित प्रावधानों, प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों तथा उनके नियंत्रण की विधिक प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी दायित्व नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. चित्रा प्रभात ने कहा कि एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण के निर्माण हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग को पर्यावरणीय नियमों और अधिनियमों की जानकारी होना आवश्यक है। तभी हम सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर पर्यावरण सुरक्षा में सार्थक योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्रीय अधिकारी, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कटनी द्वारा उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
उक्त कार्यशाला में प्रबुद्ध नागरिकगण, पर्यावरण प्रेमी, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं, तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त