


राजोद सहित ग्रामीण अंचल में मनाई गई तेजादशमी: यात्रा निकालकर मन्नतधारियों ने चढ़ाए निशान, रुणी में लगा एक दिवसीय मेला*
सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर -राजोद नगर सहित ग्रामीण अंचल में आज लोक देवता वीर तेजाजी के थानकों पर दशमी पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। मन्नत धारियों ने ढोल-ढमाके और अखाड़ों के साथ जुलूस निकाला और निशान चढ़ाए। इस अवसर पर वीर तेजाजी महाराज की पूजा-अर्चना की गई। जगह-जगह मेले भी आयोजित हुए। एक दिन पूर्व सोमवार रात्रि जागरण कर भजन-कीर्तन के साथ तेजाजी के जीवन पर आधारित नाट्य का मंचन हुआ।
*सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना शुरू*
आज तेजा दशमी के अवसर पर थानकों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। लोगों ने तेजाजी के मंदिर पर पहुंचकर नारियल चढ़ाएं और पूजा अर्चना कर घर में सुख शांति की प्रार्थना की। किसान लोगों आज के दिन नहीं करते हैं खेती का कार्य नहीं करते।आज धार्मिक उत्साह का माहौल देखा गया। ग्राम निपावली, आंनदखेडी, नंदलाई, संदला , लाबरिया आदि गांवों में धूमधाम से तेजादशमी मनाई गई। कई गांवों में आज एक दिवसीय मेला भी लगा। समिपस्थ गांव रुणी में धूमधाम से निशान निकले निशान एक दिवसीय मेले का हुआ आयोजन बड़ी संख्या में पहुंचे मन्नतधारी चढ़ायें निशाना तांती छोड़ी। मन्नत धारी बच्चों को मिठाई से किया तोला।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..