बजरंग दल प्रखंड मझौली ने मड़वास थाने में सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
कटनी/मझौली। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड मझौली के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को थाना मड़वास पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने मौलाना महमूद अरशद मदनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि 29 नवंबर 2025 को भोपाल में दिए गए एक भाषण में मौलाना द्वारा राष्ट्र-विरोधी, भड़काऊ और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाले वक्तव्य दिए गए। संगठन ने कहा कि भाषण की सामग्री “द्वेष फैलाने, समाज में वैमनस्य उत्पन्न करने तथा देश की एकता–अखंडता को चोट पहुंचाने का प्रयास” प्रतीत होती है।
प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि भाषण के दौरान ऐसे कथन भी सामने आए जिन्हें वे “सशस्त्र संघर्ष के लिए उकसावा तथा न्यायपालिका की गरिमा को चुनौती” मानते हैं। ज्ञापन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152, 196 और 353 के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
प्रार्थना पत्र में प्रमुख माँगें
ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि—
मौलाना महमूद अरशद मदनी के खिलाफ उक्त धाराओं के अंतर्गत FIR दर्ज की जाए,
मामले की गहन जांच की जाए,
तथा आरोप सिद्ध पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाए।
संगठन ने यह भी कहा कि वे जांच में आवश्यक सहयोग देने को तैयार हैं।
कार्यकर्ता रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से
अंकित सोनी, रीतेश मिश्रा, कपिल केसरी, चंद्रेशनाथ तिवारी, विक्रम सिंह, लवकेश सिंह, गणेश गौतम, अम्बुकेश केवट, कपूर साहू, कनैया सोनी, भूपेंद्र शुक्ला, आदर्श गुप्ता, अभय मिश्रा, प्रदीप नामदेव, राजीव गुप्ता, सुजल गुप्ता, ठाकुर सेन, अतुल सोनी
तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories