इरफान अंसारी की रिपोर्ट



उमासांझी महोत्सव के दूसरे दिन बनी रंगोली में बनाया रंगमहल
सजी मनमोहक झांकियांउज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में 02 से 07 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले उमासांझी महोत्सव के द्वितीय दिवस दोपहर में सभामंडप में रखे प्राचीन पत्थर पर पं. सत्यनारायण जोशी, पं. भूषण व्यास, पं. संदीप शर्मा, पं. प्रथम व्यास, पं. शिवम शर्मा, पं. शैलेन्द्र शर्मा आदि के द्वारा संझा की रंगोली में *रंग महल* का सुन्दर निर्माण किया गया।
साथ ही श्री उमा-महेश एवं श्री चन्द्रमौलीश्वर की मनमोहक झांकी सजायी गई। मंदिर परिसर में सभामंडप के पास कोटितीर्थ कुण्ड नौका विहार में जटाशंकर की झांकी सजायी गयी।
More Stories
कांग्रेस जिला अध्यक्ष की रेस में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार – श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
भिंड जिले में पहली बार गीता सप्ताह ज्ञान यज्ञ का किया जाएगा भव्य आयोजन