बुद्धनाथ चौहान की रिपोर्ट
पटपड़ा घानापुरा का ट्रांसफार्मर की जली लीड बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चंद घंटों में सुधार किया

ग्राम पंचायत पटपड़ा के घानापुरा मोहल्ले का ट्रांसफॉर्मर की जली लीड बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर चंद घंटों में सुधार कर लिया गया इन दिनों किसानों ने अपने खेतों में गेहूं की बोनी प्रारंभ कर दी है जिससे बिजली की खपत ज्यादा होने लगी है बिजली ट्रांसफार्मर में भार ज्यादा आने से लीड जलना आम बात है मंगलवार की रात घानापुरा मोहल्ले के ट्रांसफार्मर की लीड जल गई थी ग्रामीणों ने सुबह बिजली विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दिया और चंद घंटों में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर की लीड लगाकर बिजली चालू कर दी
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल