कौशलेन्द्र तोमर रिपोर्टर
क्रूर नियति और संवेदनहीन व्यवस्था।

8 दिन बाद होना था विवाह, लेकिन दुर्घटना में कटा युवक का हाथ, और विकलांगता प्रमाण पत्र तक नही बन सका।
15अप्रैल2020 को रामपुरघाटी के पास सबलगढ़ तहसील निवासी हरिओम रावत को आगे चलते हुये में पीछे से चलते हुए ट्रक ने टक्कर मार दी और वह रोड पर गिर गया ,जिसके दाहिने हाथ पर ट्रक का टायर चड गया और हाथ पूरी तरह से नष्ट हो गया।
जिसका उपचार ग्वालियर सरकारी हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर में हुआ और बाद में हाथ ठीक होने तक सबलगढ़ चला। पीड़ित के मित्र गिरधारी रावत ने बताया कि पीड़ित का विकलांगता सर्टिफिकेट आज दिनांक तक नहीं बना । जिससे उसे क्लैम के रूप में कुछ धन या पैसे मिल सकें। ऐसे में उनका सर्टिफिकेट 80 % के ऊपर बनता है । तो उसे जीवन निर्वाह के लिए कुछ पैसे ठीक से मिल सकेंगे। क्योंकि उसका एक हाथ पूरी तरह से कट चुका है। यह बहुत परेशान है कृपया इसकी परेशानी का समाधान करने की कृपा करें ।अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुरैना जाने पर डॉक्टरों ने कहा जो सर्टिफिकेट बनेगा वह क्लैंम के लिए मान्य नहीं होगा। – योगेश कैमाराकलाँ
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल