इरफान अंसारी रिपोर्टर
शहरी मध्य वर्ग के बीच पार्टी की घटती पर चिंता जताई।

गरीब, मजदूर, युवा, छात्रों को लामबंद करने के लिए दीर्घकालीन रणनीति की तैयारी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन संपन्न
नई राज्य जिला परिषद का गठन, फासीवाद के खिलाफ जमीनी संघर्ष का आह्वान
भोपाल, 26 दिसंबर। बीते 3 दशकों में गरीब, मजदूर की जिंदगी लगातार बद से बदतर होती जा रही है। कोरोना काल ने आम आदमी की परिशानियों को चौतरफा बढ़ा दिया है। वहीं मौजूदा सत्ता और सरकार कारपोरेट के साथ मिलकर आम आदमी, गरीब, मजदूर, नौकरीपेशा और किसानों को लूटने का काम कर रही है। इसके खिलाफ जोरदार जमीनी संघर्ष करने और मौजूदा निजाम को बदलकर जन हितैषी सरकार की स्थापना जरूरी है। यह आह्वान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सम्मेलन में किया गया।
इसके पहले मुख्य अतिथि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य और एटक के प्रदेश महासचिव कॉमरेड अजीत जैन ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दुनिया की पहली कम्युनिस्ट पार्टी है जिसने फासीवाद के खतरे को पहचाना और इससे लड़ने के लिए लामबंदी की। दुनिया की कई कम्युनिस्ट पार्टियों ने बहुत बाद में इस विचार को माना और जनता की सरकार स्थापित भी की। दुर्भाग्य से भारत में कई कम्युनिस्ट पार्टियां आज भी फासीवाद के खतरे को कम करके आंक रही हैं। जिसकी बड़ी कीमत जनता को चुकानी पड़ेगी।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल के सदस्य सत्यम पांडे ने कहा कि आज की परिस्थितियों में मजदूर, किसान, युवा, छात्रों के मोर्चे पर तेजी से काम करने की जरूरत है। साथ ही संसदीय चुनावी राजनीति में अपनी धमक बरकरार रखने के लिए जमीनी कार्य करना आज हर कम्युनिस्ट कार्यकर्ता की बड़ी जिम्मेदारी है।
सम्मेलन में भोपाल जिला सचिव और राज्य सचिव मंडल के सदस्य शैलेंद्र शैली ने पार्टी की जिला इकाई का पार्टिवेदन रखते हुए शहरी मध्य वर्ग के बीच पार्टी की घटती पर चिंता जताई। साथ ही उन्होंने पार्टी की विरासत को याद करते हुए कहा कि हम मुश्किल हालात में भी उबरने की कला जानते हैं। पार्टी का व्यापक आधार है, बस इसे एकजुट करने और दीर्घकालिक रणनीति के तहत काम करने की जरूरत है।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी वरिष्ठ कामरेड और नेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रिटायर्ड कर्मचारी और पार्टी सदस्य बीएन प्रसाद ने 1 लाख रुपए का चेक देकर पार्टी फंड में अधिक से अधिक चंदा जुटाने का आह्वान किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता वीके शर्मा और एटक के अध्यक्ष कॉमरेड रूप सिंह चौहान ने की। इस मौके पर गुन शेखरन, राम हर्ष पटेल, फिदा हुसैन, मुन्ने खां, नवाब खान, बीडी शर्मा, बीएन प्रसाद, सचिन श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार रखे।
सम्मेलन में जिला पार्टी के सैकड़ों सदस्यों ने हिस्सेदारी की।
इरफान अन्सारी की रिपोर्ट
9425096974
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल