बालाप्रसाद साहू रिपोर्टर
रैगाव विधायिका कल्पना वर्मा ने बिजली की समस्या व बढ़ते बिल को लेकर सरकार पर साधा निशाना

रैगांव विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमती कल्पना वर्मा जी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम जनता पहले से ही महंगाई की मार से त्रस्त है लेकिन उसके बावजूद भी मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने एफसीए लागू करने का प्रस्ताव मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को भेजा है। यदि विद्युत नियामक आयोग ने एफसीए लागू कर दिया तो बिजली के दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी जबकि राज्य में पहले से ही विद्युत के दाम दूसरे राज्यों की तुलना मे ज्यादा है। राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए पहले से ही विद्युत आपूर्ति विद्युत विभाग नहीं कर पा रहा है ना ही जले ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं और अब ऊपर से बिजली के रेट बढ़ाने की तैयारी हो रही। यह भाजपा सरकार सिर्फ जनता को लूटने का काम कर रही हैं। किसान और आम जनमानस सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुका है। श्रीमती वर्मा ने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से कहना चाहती हूं कि आप किसानों के लिए पर्याप्त बिजली मुहैया कराएं,जले ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश अधिकारियों को दे,जो वादे आपने रैगांव विधानसभा उपचुनाव के दौरान किए थे उनको जल्द से जल्द पूरा करें।
मैहर से बाला प्रसाद साहू की रिपोर्ट
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो