समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को दिल्ली में रोकने का मामला सामने आया है. अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की मुजफ्फरनगर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में अखिलेश यादव को शामिल होना था. जिसके लिए अखिलेश यादव सुबह लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.।
दिल्ली से उन्हें प्राइवेट हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिली. इसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर ट्वीट कर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि ‘मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं. हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है. जनता सब समझ रही है.।

More Stories
कांग्रेस जिला अध्यक्ष की रेस में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार – श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर
वीर धन सिंह कोतवाल जी को भारत रत्न देने एवं गुर्जर रेजिमेंट की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी को लिखा पत्र
Former Union Cabinet Secretary Rajiv Gauba (Retd IAS: 1982: JH) has reportedly been appointed