
कलेक्टर ने आंगनवाड़ियों को गोद लेने के लिये व्यापारियों से की अपील
मुरैना 23 फरवरी 2022/ मुख्यमंत्री की मंशा है कि मुरैना जिले की 2 हजार 330 आंगनवाड़ियों को व्यापारी गोद लें और उनका सहयोग करके उन आंगनवाड़ियों को चका-चक कर दें, जिससे जो बच्चे वहां पोषण के लिये एकत्रित होते है, उन्हें एक नय माहौल मिल सके। यह अपील कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने टीएल बैठक के पश्चात् व्यापारियों से की। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर सहित स्वास्थ्य शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री अंभ तथा समस्त सीडीपीओ एवं व्यापारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि व्यापारी जिले की एक-एक आंगनवाड़ी गोद लें, उन आंगनवाड़ियों में बाउण्डरीबॉल, फर्नीचर, खिलौने, कुपोषण दूर करने के लिये पोषण, खेल-मैदान, झूला, तौल मशीन, पेटिंग, स्टेशनरी, आंगनवाड़ियों के बच्चों के लिये गणवेश, पेड़-पौधे एवं भवन पुराना हो तो उसकी रिपेयरिंग आदि करावें। इससे जिले की सभी आंगनवाड़ी एक अच्छे माहौल में दिखेंगी, जिससे मुरैना जिले का एक अनोखा अंदाज आने वाली पीढ़ी को मिलेगा। पोषण आहार अच्छा छोटे बच्च्चो को मिल जाये, तो वह बड़ा होकर कोई कमी मेहसूस नहीं कर सकेंगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले के समस्त व्यापारी इस कार्य को प्राथमिकता देंगे, ऐसी मेरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपनी नजदीकी आंगनवाड़ी का चयन करें, उसकी जानकारी सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग को दें। वही आंगनवाड़ी उन व्यापारियों को उपलब्ध करायी जायेगी। इस कार्य में समाजसेवी, व्यापारी, एनजीओ एवं अन्य संस्थाओं के संचालक अपनी सहमति प्रस्तुत कर सकते है।
कलेक्टर ने कहा कि इसके अलावा कोरोना समय में कई बच्चे अनाथ हो गये है, उनके माता-पिता की कोविड से मृत्यु हो गई है। उन बच्चों के लिये निजी स्पॉनसशिप नाम प्रदेश सरकार ने दिया है। उनके लिये मुख्यमंत्री की मंशा है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, समाजसेवियों, एनजीओ का सहयोग लिया जाये। उन बच्चों को प्रतिमाह 2-2 हजार रूपये के मान से उपलब्ध कराये जायें तो उनका जीवन भी एक समान बच्चों के समान बन सकेगा। इसके लिये व्यापारी आपस में चर्चा करें, उनकी सहमति के अनुसार उन बच्चों को राशि उपलब्ध कराने के लिये एक वर्ष में 24 हजार रूपये प्रति बच्चे पर छात्रवृत्ति के रूप में व्यय होंगे। इस कार्य में भी सभी का सहयोग अपेक्षित है।
क्र. 256
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर की खस रिपोट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल