संजय तिवारी रिपोर्टर






अंतर-राष्ट्रीय बैगा चित्रकार जुधईया बाई बैगा जो हाल में हि देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के हाथों अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हुई ने राष्ट्रीय सेवा योजना ( छात्र इकाई) के सात दिवसीय वार्षिक विशेष शिविर के समापन अवार पर मुख्य अतिथि के आशंदि से शिविरार्थियों को अपने उदबोधन में कहा कि उन्होने चित्रकारिता का प्रशिक्षण आज से 15 वर्ष पूर्व अपने गुरू स्व. श्री आशीष स्वामी से लिया था और देश-दुनिया में बैगा जन जातिय आर्ट को पहचान दिलाने में स्व. श्री आशीष स्वामी की बड़ी भूमिका रही है। जुधईया बाई बैगा ने शिविर में शिविरार्थियों द्वारा सात दिवस में स्वच्छता, मतदाता जागरूकता, नशा मुक्ति उन्मोलन, टी. बी उन्मोलन, करोना से बचाव आदि का प्रसार – प्रचार, वृक्षारोपण आदि समाज सेवा के जो कार्य किये है वे अतियंत प्रशंसनीय है तथा सभी शिविरार्थी आने वाली परीक्षा में महेनत करें और उच्च पदो पर नौकरी पाकर देश की सेवा करें इसके अलावा चित्रकारी के क्षेत्र में भी स्वरोजगार की अपार संभवनाए है तथा यह भी रोजी-रोटी का साधन बन सकता है। श्रीमती बैगा ने आगे बताया कि जब वे ग्राम में थी और पढ़ना चाहती थी तब आस-पास कोई भी स्कूल नहीं थे। कार्यक्रम के अगले चरण में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. एन. स्वामी ने जुधईया बाई बैगा का पुष्प गुच्छ एवं गांधी माला से स्वागत किया तत् पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री रेमसिंह हटिला, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदशन जिला नोडल अधिकारी प्रो. शिवकुमार हल्दकार, शशांक पटले, सुनील हिरवे तथा शिविरार्थियों ने भी पुष्पगुच्छ एवं एन.एस.एस बैच से स्वागत किया। समापन अवसर पर ग्राम गोढा के रहवासी अमर बैगा, रूपा बैगा, पंचू बैगा, महेश बैगा, राजकुमार बैगा, नंदा बैगा, बाबू बैगा के अलावा शिविरार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। समस्त शिविरार्थी समापन पश्चात चित्रकार जुधईया बाई बैगा की कर्म-स्थिली आशिष आर्ट गैलरी लोढा का भ्रमण किया एवं बैगा आर्ट को नजदीक से देखा।. संजय तिवारी की रिपोर्ट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश