ग्वालियर | 07.04.2022 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर
जिले में अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब बनाने व बैचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को दिनांक 07.04.2022 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्करों द्वारा कार के माध्यम से ग्वालियर से शिवपुरी अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं। उक्त सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण)ग्वालियर श्री ‘जयराज कुबेर तथा एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अष्ठाना को थाना बल की टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब का कारोवार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी पनिहार परि0 आईपीएस श्री सियाज के.एम. के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर पनिहार टोल प्लाजा के पास चैकिंग प्वाइंट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गई। चैकिंग के दौरान कुछ समय बाद ग्वालियर की ओर से एक बिना नम्बर की इनोवा कार टोल प्लाजा की तरफ आती दिखी, उक्त कार
चालक द्वारा पुलिस चैकिंग को देखकर गाड़ी को मोड़कर भागने का प्रयास किया गया जिसे चैकिंग टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़ी गई कार की तलाशी लेने पर कार से मैजिक मूव्हमेंट वोदका की 20 पेटी (प्रति पेटी 42 बोतल) कुल 480 लीटर, ऑल सीजन द्हिस्की की 04 पेटी कुल 94.5 लीटर, एमडी शराब की 06 पेटी(प्रति पेटी
42 बोतल) कुल 54 लीटर अवैध शराब कुल 325.5 लीटर कीमती 03 लाख 25 हजर रूपये तथा दो फर्जी कार नम्बर प्लेट जप्त की गई। पकड़े गये वाहन चालक से शराब ले जाने के संबंध में कागजात मांगे जाने पर उसके द्वारा कागजात न होना बताया गया। इस पर से थाना पनिहार पुलिस द्वारा उक्त वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अप0क0 39/2022 धारा 34(2) आवकारी अधि0 का प्रकरण
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।




More Stories
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
नदी पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें, सुरक्षा के दृष्टिगत नदी पर आमजन और कांवड़ियों का जाना पूर्णतः प्रतिबंधित करें : कलेक्टर