शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खण्डवा नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा स्व.श्री हुकुमचंद यादव शासकीय महाविद्यालय खण्डवा (नवीन आदर्श महाविद्यालय) की प्राचार्य नियुक्त होने पर डॉ. इंदुबाला सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई महाविद्यालय से सम्बंधित विषयो पर विस्तार से चर्चा की गई इस दौरान प्रान्त कला मंच सह प्रमुख श्रद्धा भमोरे, जिला एस एफ डी प्रमुख शुभम निकुम,नगर मंत्री हर्ष वर्मा,अमित मराठा, अजय बंजारे, रोहित गवली,सतीश सोनी,विशाल सूर्यवंशी,हर्षराज राणावत,प्रज्ञा कानूगो,याशिका परिहार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल