1 5 जुलाई 2022 बारामुला के उड़ी तहसील स्थित चोटाली गांव में इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के उड़ी अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ चौहान द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आठ दिवसीय तीसरे दिन दौरे के मध्य नजर चोटाली पहुंचे ।
कर्नल गुर्जर ने बताया किचोटली एवं सोमाली गांव एलओसी से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम है जहां पर पूर्णतए गुर्जर समुदाय के लोग ही निवास करते हैं। गुर्जर बकरवाल समुदाय आज के इस दौर में भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस ग्राम में स्कूल के नाम पर 120 स्टूडेंट्स एम 4 अध्यापक बिना स्कूल बिल्डिंग के चल रहे हैं , मोबाइल टावर का नहीं होना, सड़क के निर्माण में जरूरत से ज्यादा विलंब एवं बिजली के खम्बो के अभाव में आज तक पैरों पर बिजली के तार बांध कर बिजली सप्लाई की जाती है और हेल्थ सेंटर के अभाव में ग्राम वासियों के विकास की बाधा का काम कर रहे हैं।
कर्नल गुर्जर ने चिंता जताते हुए गांव वासियों को भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार से आपने आज तक भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की सेवा का पुण्य कमाया है मुझे उम्मीद है कि सरकार इन समस्याओं का समाधान जल्द ही करेगी। इस विषय को लेकर इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पदाधिकारी जल्द ही शिक्षा विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों से मिलेंगे ।
जम्मू कश्मीर अध्यक्ष चौधरी सलामुद्दीन गुर्जर,कश्मीर वाइस प्रेसिडेंट चौधरी केसर गुर्जर, जम्मू कश्मीर महामंत्री चौधरी जहांगीर चौहान , जम्मू कश्मीर मीडिया प्रभारी चौधरी नवाब नजीर गुर्जर, कश्मीर मंत्री चौधरी अयूब कटारिया, कश्मीर युथ अध्यक्ष चौधरी नजीर पॉड, कश्मीर उपाध्यक्ष चौधरी मजीद बाजार, नॉर्थ जोन अध्यक्ष चौधरी मुस्ताक बाजार, कश्मीर स्पोक्सपर्सन चौधरी इम्तियाज कटारिया, कश्मीर महामंत्री चौधरी सैफुद्दीन गुर्जर , कुपवाड़ा जिला अध्यक्ष चौधरी रियाज़ गुर्जर, कुपवाड़ा जिला उपाध्यक्ष अब्दुल गुलाम जिलानी, जिला अध्यक्ष कुपवाड़ा यूथ चौधरी एकलाक गुर्जर , अशरफ चौहान उड़ी तहसील अध्यक्ष, समसुद्दीन चौहान, कश्मीर उपाध्यक्ष यूथ विंग रफीक गुर्जर, नॉर्थ जोन अध्यक्ष चौधरी मुस्ताक बाजार, कश्मीर स्पोक्सपर्सन चौधरी इम्तियाज कटारिया, कश्मीर महामंत्री चौधरी सैफुद्दीन गुर्जर मोहम्मद अली गुर्जर, मोहम्मद दीन गुर्जर मेंबर अब्दुल करीम चौधरी इरफान गुर्जर चौधरी अब्दुल हमीद खटाना


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल