साइबर क्राइम का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिन पर साइबर क्राइम को रोकने की जिम्मेदारी है. जालसाज उन्हीं के नाम के फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला पीलीभीत का है. जहां पुलिस के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक अकाउंट से साइबर ठग लोगों को मैसेज भेज कर पैसे मांगे रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है. फौरन जिले की कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दरअसल, फेसबुक पर पीलीभीत पुलिस के नाम से साइबर ठगों द्वारा एक फर्जी आईडी बनायी गई है. अज्ञात आरोपियों द्वारा इस फर्जी आईडी पर जिले के पुलिस अधीक्षक दिनेश पी का फोटो भी लगाया गया है. जिससे लोगों को पर्सनल मैसेज भेज कर पैसे मांगें जा रहे हैं. पूरनपुर पीलीभीत समेत जिले भर के तमाम व्यापारियों और अन्य लोगों को फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज करके उनसे गूगल-पे और फोन-पे में पैसे डालने की बात कही जा रही है.
सोशल मीडिया में इस फर्जी अकाउंट के चैट्स वायरल हो रहे हैं. आनन-फानन में साइबर सेल समेत अन्य पुलिस टीमें जांच में जुटी है. इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया है साइबर सेल को मामले की जांच में लगाया गया है.

More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश