मोहन शर्मा न्यूज़24×7 इंडिया गुना
यादव समाज 19 अगस्त को चल समारोह निकालकर मनाएंगी जन्माष्टमी*
गुना। भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव 19 अगस्त को यादव समाज द्वारा नगर के मुख्य मार्गों से चल समारोह निकालकर बड़ी धूम धाम के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाई जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर यादव समाज के वरिष्ठ जनों ने बैठक का आयोजन कर समाजजनों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। यादव समाज द्वारा बताया गया की 19 अगस्त को गायत्री मंदिर से भगवान की पूजा अर्चना के चल समारोह निकलेगा जो हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार होते हुए लक्ष्मीगंज गुना में कार्यक्रम पश्चात समापन किया जाएगा। जन्माष्टमी पर्व को भव्यता प्रदान करने यादव समाज द्वारा दिनांक 7 अगस्त को गायत्री मंदिर हाल में एक बैठक का आयोजन किया गया हे इस बैठक में सम्मिलित होने यादव समाज के पदाधिकारियों ने यादव समाज से सम्मिलित होने का आग्रह किया गया हे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल