पंकज दुबे रिपोर्टर






मानकादेही खुर्द में नवनिर्वाचित सरपंच /उपसरपंच /पंचो का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें “मुख्य अतिथि के रुप में माननीय कमलेश उइके जी” (जिला पंचायत सदस्य एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष) उपस्थित हुए और साथ ही ग्राम के श्री कुबेर सिंह सूर्यवंशी जनपद सदस्य उपस्थित हुए एवं सभी उपस्थित देव तुल्य जनता जनार्दन का स्वागत पुष्प वर्षा कर के किया और सभी नव निर्वाचित पंच सरपंच उपसरपंच को मुख्य अतिथि द्वारा बधाइयां दी गई और इमानदारी से एवं बिना किसी भेदभाव और निष्पक्ष तरीके से जनता की सेवा करने तथा शासन की सभी योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को बिना किसी भ्रष्टाचार अथवा कमीशन खोरी के बगैर लाभ मिले यहां सभी सदस्यों द्वारा जनता को आश्वस्त किया गया।






More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल