*राहगीरों से सहायता प्राप्त कर ट्रक के नीचे दबे व्यक्ति को गंभीर क्षति कारित होने से बचाया*

यूं तो गाहे-बगाहे एक्सीडेंट की खबरें आना जनसामान्य के लिए एक सामान्य सी बात हो गई है जन सामान्य पुलिस की समझाइश के काफी प्रयासों के बाद भी कभी-कभी लापरवाहीयों के चलते दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं परंतु पुलिस टीम लगातार तत्परता से लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी समझाइश दे रही है एवं दुर्घटनाओं से बचने के लिए जन सामान्य को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में कस्बा गश्त होती ही है परंतु जिले की चाक-चौबंद व्यवस्था को और मजबूत करने के दृष्टिगत मुख्यालय पर अवस्थित रक्षित केंद्र से जिले के मुख्य मार्गों के लिए जिला भ्रमण गस्त की व्यवस्था भी जिले के पुलिस कप्तान श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा की गई है जिसके चलते लगातार हाईवे पर आने-जाने वाहनों पर निगरानी के साथ-साथ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाया जा रहा है। यहां यह उल्लेखनीय है कि पुलिस टीम के संज्ञान में आते ही कुछ दुर्घटनाओं में गंभीर क्षति कारित होने से लोगों को बचाया गया है।
ऐसा ही एक मामला मध्य रात्रि में दिनांक 4 अगस्त 2022 को श्रवण में आया है, इस दौरान रक्षित केंद्र से जिला गस्त हेतु सारंगपुर तरफ एवं कुरावर तरफ रवाना किए गए दो गश्ती दल के साथ निरीक्षक दुर्जन सिंह बरकड़े एवं प्राइवेट वाहन चालक सारंगपुर गश्ती दल में उप निरीक्षक लीला शंकर भाटी एवं आरक्षक चालक 245 सुखबीर सिंह मौजूद थे।
ब्यावरा से करीब 6 किलोमीटर दूर सारंगपुर रोड पर परसूलिया जोड़ के पास पुलिस टीम को एक ट्रक पलटा हुआ सड़क मार्ग पर दिखाई दिया, ट्रक पलटने के कारण उसके नीचे एक व्यक्ति फस गया था, पुलिस टीम ने तत्परता के साथ मार्ग डायवर्सन किया और ट्रक ट्रक के नीचे फंसे व्यक्ति को निकालने का भरसक प्रयास किया वही दूसरा गश्ती दल भी मौके पर पहुंच गया यहां आरक्षक चालक सुखबीर सिंह ने सूझ बूझ के साथ अन्य ट्रक चालकों से उनके जैक टामी मांग कर तत्काल ट्रक के नीचे लगाकर उसे उठाया जिसमें काफी मशक्कत करना पड़ी परंतु ट्रक के नीचे दबा व्यक्ति को जल्द ही उक्त पीड़ा से बाहर निकाल लिया गया जिससे उसकी दोनों ही पैर टूटने से बच गए।
निश्चित रूप से पुलिस की तत्परता के चलते ट्रक चालक एवं उसके क्लीनर को गंभीर क्षति होने से बचा लिया गया पुलिस विभाग सूझ बूझ के साथ कार्य करने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों पर गर्वित महसूस करता है वहीं जिला पुलिस कप्तान द्वारा उक्त पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल