विशाल भौरासे रिपोर्टर

बैतूल।जिला जेल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के पर्व पर 11 अगस्त को जिला जेल बैतूल में परिरूद्ध बंदियों की केवल बहनों को ही जाली इंटरकम सिस्टम से बात कराई जाएगी। बहनें अपने बंदी भाई को इंटरकाम जाली मुलाकात के दौरान राखी, रूमाल, फल (दो नग) एवं टीका हेतु कुमकुम उपरोक्तानुसार सामग्री कागज के पैकेट में जमा कर सकते हैं। वर्ष 2021 में रक्षाबंधन पर्व पर खुली मुलाकात पूर्णत: बंद रही है। इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर खुली मुलाकात पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल