🔸 कलेक्टर ने ग्राम आमाखोह और निवसी में औषधीय पौधरोपण स्थल का निरीक्षण
विशाल भौरासे रिपोर्टर



डिंडोरी। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने देवारण्य योजना के अंतर्गत गांव-गांव में औषधीय पौधे लगाने के लिए ग्राम आमाखोह और निवसी जनपद पंचायत शहपुरा में स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने औषधीय पौधों की उपयोगिता के बारे में कृषकों को बताने के निर्देश दिए। जिससे कृषक देवारण्य योजना के तहत औषधीय खेती को अपना सके। उन्होंने औषधीय खेती के लिए सिंचाई का प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, डीएफओ श्री सलिल गर्ग, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री डी.एस. बघेल, तहसीलदार शहपुरा श्री अमृतलाल धुर्वे, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री राजीव तिवारी, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एस.एस. ठाकुर सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री झा ने कहा कि जिले में औषधीय खेती की अपार संभावनाएं हैं। किसान अपनी उबड़-खाबड़ और पथरीली जमीन में भी औषधीय खेती आसानी से कर सकता है। शासन द्वारा किसानों को औषधीय खेती के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने राजस्व अधिकारी और मुख्यकार्यपालन अधिकारी को औषधीय खेती के लिए स्थल चयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रनगावं शहपुरा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम, लेखा कक्ष, और वर्कशॉप कक्ष का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री झा ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के दरवाजे, खिड़कियों की गुणवत्ता का निरीक्षण और छत का भी अवलोकन किया।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*