होटल ज्योति पैलेस में आरोपियों ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म बिना पहचान पत्र के होटल में कमरा देने पर संचालक गिरफ्तार।
ग्वालियर:- डबरा मंदिर में दर्शन करने गई नाबालिग छात्रा को अगवा कर शहर के ज्योति पैलेस होटल में लेजाकर दुष्कर्म करने के मामले में डबरा सिटी थाना पुलिस ने ज्योति लॉज के संचालक श्रीचंद हुकवानी सहित 3 अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमे आज पुलिस ने ज्योति पैलेस होटल के संचालक श्रीचंद हुकवानी को गिरफ्तार कर लिया है, वही नाबालिग युवती से बलात्कार के मामले में फरार चल रहे अन्य 3 आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
वही पर आपको बतादे की शहर भर में अवैध तरीके से संचालित हो रहे होटलों में बलात्कार एवं शारीरिक सोसण जैसे अनेक मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन दबंग होटल संचालकों पर कोई भी कार्रवाई करने में पुलिस कतराती रही है ऐसा ही एक मामला डबरा के सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सर्राफा बाजार के भवानीपुरा मैं संचालित ज्योति पैलेस होटल में विगत दिनों घटित हुआ जहां 3 युवकों द्वरा एक नाबालिक लड़की को मंदिर से अगवा कर ज्योति पैलेस में लेजाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था, नाबालिग की शिकायत पर मामले में पुलिस ने होटल संचालक सहित 3 अन्य युवकों पर मुकदमा दर्ज किया था, जिसमे नाबालिक लड़की ने पुलिस को आपबीती बताते हुए बताया था कि डबरा के लक्ष्मी नारायण मंदिर दर्शन करने के दौरान 3 युवक, नाबालिग युवती को दो मोटरसाइकिल पर अगवा कर ज्योति पैलेस होटल के कमरे में गलत काम किया था। पुलिस पड़ताल में डबरा सिटी थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने सत्यता जानी तो उनका कहना था कि नाबालिक लड़की के मामले में उन्होंने 3 नाम दर्ज युवकों सहित ज्योति होटल के संचालक पर मामला दर्ज किया था जिसमे अभी मुख्य आरोपी तो फरार है, लेकिन ज्योति लॉज के संचालक श्रीचंद हुकवानी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर न्यायालय की कार्यवाही के लिए भेज दिया है, होटल संचालक ने सत्यता जाने बिना बगैर आईडी प्रूफ के होटल में युवकों को कमरा उपलब्ध करवाया था जिसमे आरोपियों का सहयोग करने के मामले में धारा 109 के तहत होटल संचालक भी आरोपी था।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*