गल्ला व्यापारी राधेश्याम गुप्ता निवासी गोयल कॉलोनी बल्ला का डेरा डबरा के खिलाफ सीजेएम अंबाला कोर्ट ने किया का गिरफ्तारी वारंट जारी अंबाला सिटी थाने में व्यापारी के खिलाफ दर्ज था मामला।
अंबाला के व्यापारी मनोज जिंदल का ट्रक यूपी 17 टी 7026 को किराए पर लेकर आए डबरा निवासी राधेश्याम गुप्ता ने 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद ना तो मनोज को ट्रक वापस किया और ना ही ट्रक का किराया जमा कराया जिसे लेकर अंबाला के व्यापारी मनोज जिंदल ने स्थानीय थाने अंबाला सिटी में राधेश्याम गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया था इस मामले में फरार चल रहे राधेश्याम गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए सीजेएम न्यायालय अंबाला ने वारंट जारी किया था जिस पर आज डबरा पहुंची पंजाब पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है, बतादे की डबरा निवासी राधेश्याम गुप्ता ट्रांसपोर्ट और वेयरहाउसिंग के कारोबार से जुड़ा हुआ है।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक