गल्ला व्यापारी राधेश्याम गुप्ता निवासी गोयल कॉलोनी बल्ला का डेरा डबरा के खिलाफ सीजेएम अंबाला कोर्ट ने किया का गिरफ्तारी वारंट जारी अंबाला सिटी थाने में व्यापारी के खिलाफ दर्ज था मामला।
अंबाला के व्यापारी मनोज जिंदल का ट्रक यूपी 17 टी 7026 को किराए पर लेकर आए डबरा निवासी राधेश्याम गुप्ता ने 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद ना तो मनोज को ट्रक वापस किया और ना ही ट्रक का किराया जमा कराया जिसे लेकर अंबाला के व्यापारी मनोज जिंदल ने स्थानीय थाने अंबाला सिटी में राधेश्याम गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया था इस मामले में फरार चल रहे राधेश्याम गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए सीजेएम न्यायालय अंबाला ने वारंट जारी किया था जिस पर आज डबरा पहुंची पंजाब पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है, बतादे की डबरा निवासी राधेश्याम गुप्ता ट्रांसपोर्ट और वेयरहाउसिंग के कारोबार से जुड़ा हुआ है।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*