ग्वालियर/डबरा:- अखिल भारतीय अग्रवाल महिला मंडल की ओर से 17 से 30 सितंबर तक गरबा डांडिया महोत्सव का निशुल्क आयोजन किया जाएगा, मुख्य कार्यक्रम 2 अक्टूबर को होगा महिला सदस्यों ने बताया कि प्रशिक्षण बिजली घर रोड पर कंदेले ग्राउंड में होगा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण ग्वालियर की प्रांजलि मातापुरकर देगी, अभी तक 205 प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं रिहर्सल का समय शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक का रखा गया है, उक्त जानकारी मंडल की प्रतिनिधियों ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित करदी है, सदस्यों ने यह भी बताया कि गरबा डांडिया की प्रैक्टिस में आने वाले प्रतिभागियों का डाइट चार्ट भी तैयार किया जाएगा।
वही पर आपको बता दें कि मातृशक्ति महिला मंडल एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला मंडल डबरा के तत्वधान में एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, माहौर वैश्य समाज डबरा एवं जैन समाज डबरा के विशेष सहयोग से नवरात्रि के पावन अवसर पर यह डांडिया महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है महोत्सव में परंपरागत गरबा महोत्सव की तैयारियां महिला प्रतिभागियों को कराई जाएंगी पिछले समय कोविड के चलते इस तरीके के सामाजिक आयोजन प्रतिबंदित थे अब जब स्थितियां सामान्य हुई हैं तो समाज को जोड़ने आपसी प्रेम भाव मेल मिलाप बढ़ाने के उद्देश्य से डबरा की महिलाओं द्वारा यह आयोजन करवाया जा रहा है जिसके लिए शहर भर की महिलाएं बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक आयोजन को सफल बनाने के लिए खासा उत्साहित भी नजर आ रही हैं।
More Stories
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर एवं सांसद श्री कुशवाह ने देखी जन कल्याण एवं समृद्धि पर केन्द्रित प्रदर्शनी