दिनांक 15.09.22 को ग्वालियर शहर में निर्माणाधीन एलीवेटेट रोड के शिलन्यास हेतु श्री नितिन गड़करी मंत्री भारत शासन, श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश,
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री भारत शासन, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मंत्री भारत शासन के आगमन पर निर्माणाधीन खेल गांव मैदान में आयोजित कार्यक्रम हेतु निम्नानुयार यातायात व्यवस्था प्रस्तावित है।
*पार्किंग व्यवस्था*
➡️*आमसभा में आने-जाने वाली बसे एवं विंगर वाहन ट्रिपल आई.टी.एम कैम्पस गेट नम्बर 01 से प्रवेश कर कैम्पस में पार्क की जावेगी*।
➡️*आमसभा में आने वाले व्ही.आई.पी वाहनों की पार्किंग के लिये ट्रिपल आई.टी.एम कैम्पस के गेट नम्बर 02 के अन्दर का स्थान चिन्हित किया गया है। जहां पर व्ही.
आई.पी वाहन पार्क किये जावेगें* ।
➡️*विक्रम/ऑटो/टमटम आदि सवारी वाहन हजीरा थाने के बगल में पुल की तरफ जाने वाली सड़क किनारे पार्क किये जावेगें*।
➡️*चार पहिया वाहन हजीरा चौराहे से चार शहर के नाका की ओर जाने वाले रास्ते पर एवं हजीरा थाने की ओर सड़क के किनारे रिक्त पड़े स्थान पर पार्क कि जावेगें *।
*उक्त कार्यक्रम के दौरान यातायात के सुचारू संचालन हेतु यातायात को निम्नानुसार डायवर्ट किया जावेगाः-
➡️*गोले का मंदिर से मुरैना की ओर जाने वाला यातायात व्ही.आई.मार्ग पर न जाकर गोले का मंदिर से जी. सी. मिल, राठौर चोक, चार शहर का नाका, सागर ताल, मोतीझील से अटल द्वार से सीधे निरावली की ओर जा सकेगा। इसी प्रकार मुरैना से गोले का मंदिर चौराहे की ओर आने वाला यातायात इसी रूट का उपयोग कर आ-जा सकेगा*।
➡️*सिमको तिराहे से लेकर रितुराज चौराहे तक व्ही.आई. पी मार्ग पर आम यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग का उपयोग आम सभा में आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहन कर सकेगें *।
More Stories
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी