स्टेट हैड एम.पी.अभिषेक शर्मा
खिलचीपुर। गत दिवस दिन दहाड़े फिर चोरों ने किया हाथ साफ आए दिन दे रहे चोरी की वारदात को अंजाम पहले भी हो चुकी है चोरिया। वही कालाजी बल्डी चोर चोरी की वारदात को लगातार अंजाम देते जा रहे हे। दिन के समय में ही चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे हैं। और दिनदहाड़े ही लोगों के बीच में रहते हैं और लोगों को पता भी नहीं चलता कि आखिर चोर कौन है गत दिवस हो रही दिन के समय तेज वर्षा का फायदा उठाते हुए चोरों ने रमेश मालाकार ग्राम पूरा सेदरा वाले के मकान में दोपहर को 1 से 4 बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जिसमें लगभग 40, हजार रुपए नगदी वं चांदी के सामन ले उड़े जानकारी अनुसार रमेश मालाकार ने बताया कि हम बाजार में सब्जियां बेचते हे रोजाना किं तरह आज भी हम सब्जी बेचने बाजार में चले गए थे, तो शाम को 5 बजे हम अपने घर कालाजी बल्डी पर आए तो हमने घर का ताला टूटा देखा और फिर अंदर जाकर देखा तो दोनो कमरों के भी ताले टूटे देखे तो घर में सामान बिखरा हुआ पड़ा हुआ था तब मेने पैसे देखे तो रुपए सहित चांदी के सामन गायब मिले ,तब हमने थाने पर जाकर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस द्वारा काला बाल्डी वार्ड नं 04 पर पहुंची वहां रमेश मालाकार के घर में बिखरा सामान और चोरी की वारदात को देख कर पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया और पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
इनका कहना है
हां हमने रिपोर्ट दर्ज की है अभी जांच की जा रही है और कालाजी बल्डी पर पर सेफ्टी बढ़ा दी जाएगी
रविन्द्र चांवरिया टीआई खिलचीपुर
More Stories
“माचागोरा जल क्षेत्र में छिंदवाड़ा जल महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ 25 दिसम्बर तक चलेगा जल महोत्सव
भाजपा संगठन ने नए मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पटपड़ा मंडल के मोरडोंगरी शक्ति केन्द्र में प्रथम आगमन पर मंडल अध्यक्ष राकेश बेलवंशी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया
छिंदवाड़ा में दीप आनंद निवास पर चल रही है भागवत महापुराण की कथा