तामिया में संपूर्ण छिंदवाड़ा जिले में 7 दिन के लॉक डाउन के बाद बेवजह आवागमन करते वाहन चालक कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छिंदवाड़ा जिले में 7 दिन का लॉक डाउन की घोषणा की गई परंतु बेवजह आवागमन कर रहे वाहन चालक सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए ही घर से बाहर निकलना है
तामिया में दिखा बंद का असर मार्केट क्षेत्र में मोहल्ले की दुकानों में लॉक डाउन के बाद पहले ही दिन बाजार में पसरा रहा सन्नाटा कोविड-19 के प्रति संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण छिंदवाड़ा जिले में 7 दिन का लोक डाउन
आकाश मंडराह की रिपोर्ट




More Stories
*देवगढ़ में आबकारी दल की कार्यवाही, देशी विदेशी मदिरा सहित महुआ शराब बरामद*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार