संतोष प्रजापति ब्यूरो चीफ
अवैध देशी पिस्टल बेचने निकले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देशी पिस्टल बेचने निकले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैतूल मप्र l जिले में अवैध हथियार की तस्करी की रोकथाम के लिए एसपी सिमाला प्रसाद,एडिशन एसपी नीरज सोनी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एस डी ओपी बोहित के निर्देशन में थाना प्रभारी भैंसदेही द्वारा गुदगांव में चेकिंग के दौरान दो युवकों के पास से दो देशी पिस्टल और एक स्कूटी वाहन जप्त किए गए l
भैंसदेही पुलिस को मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने गुदगांव क्षेत्र में चेकिंग लगाई गई थी इस दौरान बैतूल निवासी अलताफ खान उम्र 30 साल निवासी इमामवाडा के पास आजाद वार्ड बैतूल 2. कुलदीप पिता पर्वत पंडाग्रे उम्र 21 साल निवासी चन्द्रशेखर वार्ड को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके पास से दो देशी पिस्टल व एक वाहन जूपीटर जप्त किये गये । आरोपियों से जिसके लायसेंस के संबंध में पूछताछ की गई जिनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया , दोनों आरोपी के विरूध्द 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गयी । यह दोनो अवैध हथियार बेचने वाले युवा से हथियार कहां से लाये है इस संबंध में पूंछताछ की जा रही है और भी अवैध हथियार की तस्करी में बैतूल जिले के लोगों के शामिल होने की संभावना है जिनके विरूध्द भी अवैध हथियार के रखने की कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावेगी । इस कार्यवाही में उ 0 नि 0 गजेन्द्रसिंह चौहान , सउनि राज पहाडे , आरक्षक 560 सुधाकर , आरक्षक 450 विक्की , आरक्षक विशाल , आरक्षक सुरेन्द्र , आरक्षक जितेन्द्र जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । पुलिस की इस कार्यवाही से भैंसदेही की जनता प्रशंसा कर रही है ।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*