किरण रांका रिपोर्टर


बड़ा बाजार में दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष यतेंद्र श्रीमोढ , संरक्षक गण दिलीप सेठी , धनरूपमल जैन , विधानचंद्र श्रीमोढ , कैलाश जैन , की अगुवाई में सोनी समाज के सभी पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान साफा , पगड़ी एवम केशरिया दुपट्टा पहना कर किया गया ।
समाज अध्यक्ष यतेंद्र श्री मोड़, महामंत्री कैलाश चित्रलोक तथा कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र जैन शिक्षक ,मनोज सेठी गोपी , कोमल जैन , धर्मेंद्र श्रीमोढ , विकास जैन , अंकित श्रीमोढ , जयदीप जैन राजू रत्नेशजैन आदि ने रथ में विराजमान महाराजा अजमीढ़ जी के चित्र पर माल्यार्पण किया । मंच से स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कैलाश पाँचम , महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी गोविंद सोनी , धर्म शाला समिति अध्यक्ष दिनेश साडलीवाल , युवा मंडल अध्यक्ष शिवम सोनी तथा युवा महिला अध्यक्ष जय श्री राजेश सोनी का बहुमान किया गया ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल