किरण राका रिपोर्टर



दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में दीपावली के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों द्वारा “रंगोली मेकिंग”, कक्षा 3 से 5 के लिए “तोरण मेकिंग”, कक्षा 6 से 8 के लिए “पूजा की थाली डेकोरेशन”, तथा कक्षा 9 से 11 वीं तक के लिए “कलश डेकोरेशन” किया गया।
इन प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति कक्षा – 4 और कक्षा -5 की छात्राओं द्वारा दी गई। कार्यक्रम के पश्चात संचालक श्रीमती पायल अली द्वारा दीपावली के महत्व को मनाए जाने के कारण से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया साथ ही साथ हमें दीपावली पर पटाखे जलाते समय कौन- कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इससे भी अवगत कराया गया।
संचालक सैय्यद परवेज अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह जी ठाकुर उपस्थित रहे। संचालक महोदय द्वारा बच्चों तथा शिक्षक -शिक्षिकाओं को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देने के साथ शिक्षकों-शिक्षिकाओं तथा अन्य कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए गए।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल